UP : फतेहपुर में BSP नेता की मिली लाश, मचा हड़कंप!

उत्तरप्रदेश से एक बड़ी खबरा रही है. जनपद फतेहपुर में बसपा नेता की लाश मिली है;

Update: 2018-05-29 11:32 GMT

फतेहपुर : उत्तरप्रदेश से एक बड़ी ख़बर आ रही है. जनपद फतेहपुर में बसपा नेता की लाश मिली है. जिसके बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 

वारदात फतेहपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र की है, जहां मिठनापुर गांव के किनारे बसपा नेता छोटेलाल का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. फौरन इस बात की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया. जांच पड़ताल के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

फतेहपुर के एसपी राहुल राज के मुताबिक पुलिस बसपा नेता की हत्या को एक्सीडेंट मानकर जांच कर रही है, जबकि मृतक बसपा नेता के परिजनों की मानें तो दो दिन पूर्व उनके फोन पर शराब पीने से मौत होने का मैसेज आया था. इसके बाद वो रिश्तेदारी में आयोजित एक कार्यक्रम में गए थे, लेकिन वापस नहीं आए.

बाद में उनके परिजनों को सूचना मिली कि उनका शव बरामद हुआ है. परिजन जब मौके पर गए तो उन्होंने देखा कि छोटेलाल की गला काटकर हत्या की गई थी. उनका शव वहां पड़ा था. छोटेलाल बसपा के नगर महासचिव थे. इस घटना से बसपाइयों में भी रोष व्याप्त है.


Similar News