गाजियाबाद पुलिस ने किया एक और गैंग का पर्दाफाश, तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार
गाजियाबाद पुलिस ने लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले एक और गैंग को गिरफ्तार कर लिया है;
गाजियाबाद :गाजियाबाद पुलिस ने आज एक और अपराधी को पकड़ने में सफलता हासिल की है जिसके पास से पुलिस ने दो चाकू , और 16 अलग अलग कंपनी के अनरोरिड फ़ोन बरामद किये है . अभियुको के नाम अकबर जो की 23 साल का है अमन और आरती है, जिनको गाजियाबद पुलिस ने साहिबाबाद सब्ज़ी मंडी के गेट no 2 से गिरफ्तार किया.
अभियुक्त अकबर और अमन ने पुलिस पूछताछ में बताया की हम लोग सड़क पर चल रहे लोगो के मोबाइल फ़ोन और नगदी आदि लूट लेते थे और मौका मिलने पर अपने साथी आरती के साथ ऑटो और बस मैं यात्रा कर रही सवारियों के सामान की भी चोरी करते थे बहरहाल गाजियाबाद पुलिस के लिए ये बड़ी जीत है .