गिरफ्तार पत्रकार विनोद वर्मा बोले, 'मेरे पास है छत्तीसगढ़ के मंत्री की सेक्स सीडी इसलिए फंसाया गया'

पत्रकार विनोद वर्मा ने कहा कि मेरे पास छत्तीसगढ़ के मंत्री राजेश मूणत की एक सेक्स सीडी है। यही वजह है कि छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार मुझसे नाराज है।;

Update: 2017-10-27 09:04 GMT

गाजियाबाद : पत्रकार विनोद वर्मा को छत्तीसगढ़ पुलिस ने उनके गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में स्थित घर से गिरफ्तार किया है। रायुपर पुलिस की एक टीम ने वर्मा को ब्लैकमेलिंग और उगाही के केस में गिरफ्तार किया है। ट्रांजिट रिमांड के लिए रायपुर पुलिस विनोद वर्मा को गाजियाबाद कोर्ट ले गई है। विनोद वर्मा वरिष्ठ पत्रकार हैं और बीबीसी के लिए काम कर चुके हैं।

मुझे फंसाया जा रहा है : विनोद वर्मा
वहीं विनोद का कहना है कि उन्हें फंसाया जा रहा है। छत्तीसगढ़ सरकार मुझसे खुश नहीं है। मेरे पास सिर्फ पैन ड्राइव मिला है। पुलिस मुझे फंसा रही है। पत्रकार विनोद वर्मा ने एएनआई से कहा कि मेरे पास छत्तीसगढ़ के मंत्री राजेश मूणत की एक सेक्स सीडी है। यही वजह है कि छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार मुझसे नाराज है। उन्होंने दोहराया कि उन्हें फंसाया जा रहा है।


वहीं, इस पूरे मामले में छत्तीसगढ़ के लोक निर्माण विभाग के मंत्री राजेश मूणत मीडिया के सामने आए। उन्होंने पत्रकार वार्ता में कहा कि यह सीडी पूरी तरह से फर्जी है। इसकी पूरी जांच होनी चाहिए। मंत्री ने सफाई देते हुए कहा कि इस सीडी से उनका कोई लेना-देना नहीं है।


इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें किसी ने ब्लैकमेल नहीं किया है। 
पत्रकार विनोद वर्मा गिरफ्तार , भेजे जेल
Full View

Similar News