भोपुरा में तालाब पर कब्जे को निगम ने रोका

Update: 2018-08-02 13:15 GMT
गाजियाबाद/ साहिबाबाद मनोज कुमार 
गाजियाबाद नगर निगम ने गगन विहार, कोयल एंक्लेव एवं भोपुरा के बीच तालाब की जमीन पर किए जा रहे कब्जे की कोशिश को नाकाम कर दिया। इस मामले में नगर निगम के अवर अभियंता निर्माण संजय गंगवार ने भोपुरा निवासी एक व्यक्ति खिलाफ शिकायत पुलिस में दी है। जानकारी के अनुसार एनजीटी ने पिछले वर्ष तालाबों के संरक्षण के लिए पुराने तालाबों की खुदाई करने के आदेश दिए थे। जिसमें भोपुरा वार्ड संख्या 48 का यह तालाब भी खुदाई में सामिल था।



 


31 जुलाई को स्थलीय जांच के दौरान नगर निगम के अधिकारियों ने पाया कि वहां मंदिर के पास में तालाब की भूमि पर एक व्यक्ति मिट्टी डालकर कब्जा कर रहा करा रहा है। नगर निगम के अधिकारियों ने कबजा धारी को चेतावनी देकर काम रुकवाया और थाना साहिबाबाद की पुलिस चौकी तुलसी निकेतन पर उक्त कब्जाधारी सुवित चंदेला पुत्र किरन सिंह निवासी भोपुरा के खिलाफ शिकायत दी है। पता चला है कि पुलिस ने कब्जे के आरोपी सुमित चंदेला को हिरासत में लेकर कुछ देर बाद छोड़ दिया है ।
      
गौरतलब है कि खसरा संख्या 556 /1 के इस तालाब की भूमि की क्षेत्रफल .403 हेक्टेयर है। जिसकी कीमत करोड़ों रुपयों में है । ब्रह्म पुर उर्फ भोपुरा गांव के कुछ भूमाफिया किस्म के लोगों की नजर इस बेशकीमती भूमि पर टिकी हुई है और इसे कब्जा कर बेचने की जुगत में लगे हैं।

Similar News