गाजियाबाद : बीजेपी जिलाध्यक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज, जानें- पूरा मामला
महिला ने सभासद चुनाव के दौरान आरोप लगाया था कि भाजपा जिलाध्यक्ष ने उनसे टिकट के एवज में पांच लाख रुपये की मांग की।;
गाजियाबाद : कोर्ट के आदेश पर मंगलवार सुबह ट्रॉनिका सिटी थाना पुलिस ने बीजेपी जिलाध्यक्ष बसंत त्यागी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। रामपार्क एक्सटेंशन कालोनी निवासी भगवती नामक महिला ने सभासद चुनाव के दौरान आरोप लगाया था कि भाजपा जिलाध्यक्ष ने उनसे टिकट के एवज में पांच लाख रुपये की मांग की।
पीड़िता ने पुलिस और पार्टी आलाकमान से शिकायत की थी। आरोप है कि पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। पीड़िता ने न्याय के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश पर मंगलवार दोपहर ट्रॉनिका सिटी थाना पुलिस ने जिलाध्यक्ष बसंत त्यागी, सचिन, गौरव और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
पीड़िता ने आरोप लगाया है कि गाजियाबाद में जब पार्षद पद के चुनाव हो रहे थे, तो उस दौरान बसंत त्यागी ने बीजेपी का टिकट देने के लिए 5 लाख रुपये की मांग की थी। पीड़िता भगवती देवी ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र के राम पार्क एक्सटेंशन की निवासी है। आरोप है कि साल 2017 में मेयर पद के चुनाव के लिए बसंत त्यागी ने पैसे मांगे थे। शुरू में थोड़े पैसे की बात हुई थी। लेकिन बाद में बात 5 लाख तक पहुंच गई थी।