गाजियाबाद में हो रही NGT के नियमों की अवहेलना

गाजियाबाद में NGT के नियमो की सरे आम अवहेलना हो रही है जहाँ NGT लगातार प्रदूषण को लेकर चिंतित है वही प्रशासन को इसकी कोई फ़िक्र नहीं है।

Update: 2018-02-24 13:44 GMT

गाजियाबाद : गाजियाबाद में NGT के नियमो की सरे आम अवहेलना हो रही है जहाँ NGT लगातार प्रदूषण को लेकर चिंतित है वही प्रशासन को इसकी कोई फ़िक्र नहीं है।

NGT के नियम के अनुसार किसी भी प्रकार के बिल्डिंग मटेरियल को सड़क पे नहीं रख सकते। किन्तु इंद्रापुरम जैसी जगह पर खुले आम ये कार्य हो रहा है। और तो और डीएम आवास के बगल में नियम का कोई पालन नहीं हो रहा हैं।

अप्रैल 2015 में NGT ने भवन निर्माण को लेकर कई दिशा निर्देश जारी किये थे! NGT ने इसके साथ ही निर्माण श्रमिक को मास्क पहनना भी अनिवार्य किया था। परन्तु ग़ाज़ियाबाद में डीएम आवास के बराबर में किसी प्रकार का कोई भी नियम का पालन नहीं हो रहा है और स्थानों की तो बात ही क्या करे।

रिपोर्ट :- दीपक गुप्ता

Similar News