पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा ने कोर्ट में किया सरेंडर, गज्जी भाटी हत्याकांड में थे आरोपी

पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा BJP नेता जग्गी भाटी की हत्या में नामजद थे. कोर्ट से मिले समय के बाद अभी दो दिन पहले ही अमरपाल पर 25 हज़ार का ईनाम घोषित हुआ था.

Update: 2017-10-17 06:40 GMT

गाज़ियाबाद : बड़ी खबर अब यूपी के गाजियाबाद से आ रही है. जहाँ पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा ने हत्या के आरोप के चलते कोर्ट में सरेंडर कर दिया. अमरपाल ने गाज़ियाबाद की एसीजेएम-2 की कोर्ट में सरेंडर किया.


पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा भाजपा नेता जग्गी भाटी की हत्या में नामजद थे. कोर्ट से मिले समय के बाद अभी दो दिन पहले ही अमरपाल पर 25 हज़ार का ईनाम घोषित हुआ था. अभी मिली जानकारी के मुताबिक अमरपाल ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया. ईद के दिन बीजेपी नेता गज्जी भाटी की गोली मारकर हत्या करा दी थी. पुलिस ने किये खुलासे में अमरपाल भी आरोपी थे. पुलिस लगातार गिरफ्तारी का प्रयास करती रही लेकिन विधायक ने इलाहाबाद हाईकोर्ट से 11 अक्टूबर तक हाजिर होने की अपील की थी जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया था. 

Exclusive : गजेंद्र भाटी हत्याकांड : आरोपों पर पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा की सफाई

Full View

Similar News