गाजियाबाद पुलिस ने लॉटरी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश

पुलिस ने इनके पास से 266 एटीएम, 38 पैनकार्ड,7 आधार कार्ड, 2 वोटरकार्ड, 1 स्वैप मशीन, बैंक पासबुकें और 3 मोबाइल फ़ोन बरामद किये हैं.

Update: 2018-05-18 12:40 GMT

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के जिला गाजियाबाद में पुलिस के हाथ फिर एक बड़ी कामयाबी लगी है. खबर के मुताबिक थाना इंदिरापुरम पुलिस ने सीओ धर्मेंद्र चौहान के नेतृत्व में लॉटरी के नाम पर ठगी करने वाले एक बहुत बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस के मुताबिक तीन युवकों जिनका नाम राज मंडल उर्फ़ बाया मंडल, नसीरुल हक़ उर्फ़ लालू और अबरार को इनकम टैक्स ऑफिस वैशाली सेक्टर 3 के पास से गिरफ्तार किया गया है.

ये युवक लोगो को कॉल करके बैंक में पैसा जमा करवाकर ठगी किया करते थे. पुलिस ने इनके पास से 266 एटीएम, 38 पैनकार्ड,7 आधार कार्ड, 2 वोटरकार्ड, 1 स्वैप मशीन, बैंक पासबुकें और 3 मोबाइल फ़ोन बरामद किये है. पुलिस का कहना है कि ये लोग आपराधिक किस्म के हैं तथा इनके और इनके अन्य साथियों के बारे में देश के अन्य राज्यों की पुलिस से भी जानकारी हासिल की जा रही है.
रिपोर्ट : दीपक गुप्ता 




Similar News