गाजियाबाद पुलिस ने 19 लाख की लूट का किया चार घंटे में खुलासा, आरोपी पूरे रूपये समेत गिरफ्तार
दिल्ली एनसीआर से सटे जनपद गाजियाबाद में मंगलवार शाम को एक बड़ी लूट की जानकारी मिली. मिली जानकारी के अनुसार जिले के थाना इंदिरापुरम इलाके में चुकी प्रहलादगढ़ी क्षेत्र में एक व्यक्ति से बेंक से उन्नीस लाख रूपये निकाल कर चले. कुछ दूर चलते ही उनसे अज्ञात लोंगों ने रूपये छीन लिए और उसके साथ एक लेपटॉप भी ले गए.
एसएसपी वैभव कृष्ण ने इस घटना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए स्वंय और एएसपी रविकुमार क्षेत्राधिकारी इंदिरापुरम के साथ जाकर तत्काल मौका मुआयना किया. उसके बाद इंदिरापुरम थाना प्रभारी सचिन मालिक और प्रभारी निरीक्षक अपराध शाखा ने सयुंक्त कार्यवाही कर इस घटना का चार घंटे में खुलासा कर दिया. इस मामले में प्रथमद्रष्टया ही संदिग्ध प्रतीत हुआ.
थाना प्रभारी ने इस मामले में मात्र 4 घण्टे के अन्दर 19 लाख रुपये समेत घटना में संलिप्त 5 अभियुक्त गिरफ्तार कर लूटे गए 19 लाख रुपये व 1 लैपटॉप बरामद कर दिखाए. इस घटना के तत्काल खुलासे से इलाके में पुलिस की वाहवाही की चर्चा भी होने लगी.