गाजियाबाद पुलिस ने नरदेश्वर मंदिर के पुजारी की हत्या में बांछित और गैंगस्टर मैं फरार 25 हजार रु.का इनामी बदमाश किया गिरफ्तार

Update: 2018-07-31 06:53 GMT

गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण के द्वारा जनपद में चलाए जा रहे वांछित अपराधियों के निरंतर धरपकड़ अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक नगर आकाश तोमर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कविनगर प्रदीप कुमार त्रिपाठी को 30 जुलाई रात्रि को मुखबिर द्वारा सूचना मिली. 


जिसके अनुसार वर्ष 2017 में नासिरपुर में सनसनीखेज तरीके से नरमदेश्वर मंदिर के पुजारी नासिन गिरी उर्फ सीताराम की हत्या मैं थाना सिहानीगेट से गैंगस्टर में फरार ₹25000 का इनामी दीपक नया गाज़ियाबाद रेलबे स्टेशन पर कही भागने की फिराक में खड़ा है. इस सूचना पर त्वरित गति से गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक कविनगर प्रदीप कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर प्रजेंत त्यागी की टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंच कर नया गाजियाबाद रेलबे स्टेशन के बाहर खोखे के पास से समय 23:15 बजे गिरफ्तार कर लिया गया.


जिसके संबंध में थाना सिहानीगेट पर मु.अ.सं.584/2017 धारा 302 IPC एवं मुअ.स. 1927/2017 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट मैं अभियोग पंजीकृत है.अभियुक्त दीपक की गिरफ्तारी पर एसएसपी   ने बताया कि इस अपराधी पर 25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित था. अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि मैने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर दिनाक 29 जुलाई 2017को रात्रि में नरदेश्वर मंदिर के महंत नासिन गिरी उर्फ सीताराम की मन्दिर पर रुपये/जेबरात मिलने के लालच में हत्या कर दी थी. 

Similar News