गाजियाबाद पुलिस ने पेश की मानवता की मिशाल, बुजुर्ग महिला को पहुंचाया उसके घर!
पुलिस ने बुजुर्ग महिला के घरवालों को छान बीन कर ढूँढा और उनके सुपुर्दगी कर दिया।;
गाजियाबाद : यूपी के जनपद गाजियाबाद में पुलिस ने एक मानवता की मिशाल पेश की है। दरअसल, जनपद में थाना साहिबाबाद एरिये की चौकी तुलसी निकेतन प्रभारी अंजनी कुमार सिंह व हमरा आशीष प्रताप सिंह, जावेद जैदी के साथ गस्त कर रहे थे कोयल एन्क्लेव में बुज़र्ग महिला 75 बर्ष की जो सड़क किनारे रो रही थी।
तभी चौकी तुलसी निकेतन प्रभारी अंजनी कुमार सिंह ने गाड़ी रोक कर पूछताछ की तो वह कुछ नही बता रही थी। पुलिस ने बुजर्ग महिला को अपनी गाड़ी में साथ लिया और अपने साथ चौकी लेकर आ गए. पुलिस ने छान बीन कर परिवार वालों को ढूँढा और उनके सुपुर्दगी कर दिया। उसके बाद परिवार वालो ने चौकी प्रभरी अंजनी सिंह और उनकी टीम का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया।