दो जून के निवाले ने लील ली दो जिंदगी, दिल्ली कमाने गए दो सगे भाई जलकर हए राख

दिल्ली में लगी आग में दो सगे भाई जलकर राख होगये, पैसा कमाने के लिए दिल्ली काम करने आये थे;

Update: 2018-04-09 16:56 GMT

हरदोई :दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में  एक जूता फैक्ट्री में आग लगने से 2 सगे भाइयों सहित 4 की जिंदा जलकर हुई मौत हो गई.  इस आग में मरने वाले दो सगे भाई हरदोई जनपद के पाली थाना क्षेत्र रहने वाले थे. गांव में दोनों भाईयों की मौत की खबर मिलते ही क़ोहराम मच गया. 


 दिल्‍ली के सुल्‍तानपुरी इलाके में एक जूता फैक्‍ट्री में भीषण आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई. मौके पर पहुंची दमकल की दस गाडि़यां और स्‍थानीय लोगों की मदद से आग पर नियंत्रण पा लिया गया है. घायल लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. 


ओम नारायण त्रिवेदी

Similar News