चौकीदार के परिवार को मिलेंगी 5 लाख की सहायता

Update: 2017-11-09 09:33 GMT
हरदोई: सिपाही की रायफल से चली गोली से चौकीदार की मौत का मामला। आईजी जय नारायण सिंह पिहानी कस्बे पहुंचे, और कहा कि चौकीदार के परिवार को पुलिस देगी सहायता'। उनोहने एसडीएम से किसान बीमा का 5 लाख दिलाने को कहा। पुलिसकर्मियों के जरिए भी सहायता दिलाने का आश्वासन। भाई को चौकीदार के पद पर तैनाती की घोषणा। पिहानी कोतवाली में हुई थी मौत।



 


ओम त्रिवेदी

Similar News