9 वर्षीय बालक की डेंगू से हुई मौत

इस घटना से परिवार के ऊपर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है।

Update: 2023-10-16 13:40 GMT

हरदोई (अंकित त्रिवेदी) : कछौना पी.बी.आर. इंटर कॉलेज गौसगंज के बाबू उमेश कुमार का 9 वर्षीय पुत्र अर्नव राज मल्होत्रा का डेंगू से निधन होने से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। शोकाकुल परिवार को विद्यालय प्रबंधक, शिक्षक, रिश्तेदार, शुभचिंतक ढांढस देने पहुंच रहे हैं।

बताते चलें कि स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था के कारण वर्तमान समय में बुखार, टाइफाइड, मलेरिया, डेंगू आदि संक्रामक बीमारियां तेजी से फैल रही हैं। सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं में डॉक्टरों की कमी व जांचों के अभाव में मरीज प्राइवेट, झोलाछाप डॉक्टरों की शरण में जाने को विवश है। जिसके कारण मरीज के परिवार जनों का जमकर आर्थिक शोषण व स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ होता है।

इस घटना से परिवार के ऊपर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। प्राइवेट विद्यालय में कक्षा 4 का छात्र अर्नव राज मल्होत्रा उमेश कुमार बाबू का बड़ा पुत्र था। वह काफी होनहार व हंसमुख था। एक पखवारा पूर्व बुखार होने पर स्थानीय स्तर पर समुचित इलाज न मिलने पर कानपुर के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया जहां सोमवार की सुबह उसका निधन हो गया।

Dengue Fever Symptoms, Treatment and Prevention | डेंगू बुखार को कैसे पहचानें, कारण, लक्षण और इलाज | 

Full View


Similar News