बीजेपी विधायक का खुलासा सुन भाजपाई हैरान, बोले क्यों हारे पहले गोरखपुर, फूलपुर और अब कैराना, नूरपुर!
भारतीय जनता पार्टी के विधायक ने कैराना नूरपुर हार पर सवाल खड़ा कर दिया है.;
हरदोई: भारतीय जनता पार्टी के हरदोई जिले की गोपामऊ विधनासभा क्षेत्र के विधायक श्याम प्रकाश ने अपनी ही सरकार और संगठन पर तीखा व्यंग करते हुए लिखा कि असहाय मुख्यमंत्री , संघ भ्रष्ट संगठन अध्यक्ष के चलते यूपी में हम कोई चुनाव नहीं जीत सकते है. पहले गोरखपुर, फूलपुर और अब कैराना,नूरपुर में भाजपा की हार का है हमें दुःख है.
किन्तु वर्तमान हकीकत की पाँच लाइनें
मोदी नाम से पा गए राज।
कर न सके जनता मन काज।।
संघ,संगठन हाथ लगाम।
मुख्यमंत्री भी असहाय।।
जनता और विधायक त्रस्त।
अधिकारी,अध्यक्ष भी भ्रष्ट।।
उतर गई पटरी से रेल।
फेल हुआ, अधिकारी राज।।
समझदार को है ये इशारा।
आगे है अधिकार तुम्हारा।।
अब देखिये किस तरह बीजेपी में लगातार हार से यूपी के जनप्रतिनिधि हैरान है. विधायक ने अपने शब्दों में लिखा है कि असहाय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेचारे कुछ नहीं कर सकते है. जबकि संगठन का मुखिया भ्रस्टाचार कर रहा है. जबकि पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अपने शासन को भ्रष्टाचार मुक्त शासन की संज्ञा देते है. उनके विधायक ही इस बात के गवाह हों कि भ्रष्टाचार हो रहा है तो बाकी किसी के सबूत की आवश्यकता नहीं रह जाती है. फिर वो मोदी का भाषण भी जुमला है जिसमें कहा जाता है देश से भ्रष्टाचार और कांग्रेस मुक्त भारत बीजेपी का सपना है.
विधायक श्याम प्रकाश ने ये भी कहा कि अब पटरी से रेल उतर चुकी है. और आपने अधिकारी राज को बढ़ावा दिया है अब जनता की निगाह में यह भी फेल हो चूका है. जनता और विधायक अब इस सरकारी तंत्र से त्रस्त है लेकिन बीजेपी के नेता इस शासन से बहुत खुश है. लोग अपनी जीत की नैया मोदी नाम के सहारे पार कर चुके है. अब फिर से तैयार है तो अब जो किया है उसी का फल मिलेगा.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में सबका सफाया करने वाली पार्टी एक जीत को तरस गई है. जबकि इस उप चुनाव में मोदी जी का भी प्रयोग फेल हो गया. उन्होंने चुनाव वाली जगह से महज 20 किलोमीटर दूर ही रोड शो किया था. इसको लेकर विपक्षी भयभीत भी हुए लेकिन जनता ने उनको भी नकार दिया. यह हार उनके उपर भी एक धब्बा लगाकर चली गई. अब पहले गोरखपुर, फूलपुर और अब कैराना और नूरपुर पर बीजेपी की हार ने एक संदेश दे दिया है. काम नहीं किया तो दाल आपकी भी नहीं गलेगी भाषण से यूपी नहीं चलेगा तेल और राशन से पेट भरेगा.