डीएम की तत्परता ने बचाई अस्मत, बिकने से बची मयूरिका

Update: 2018-08-03 15:40 GMT
हरदोई। विगत दिनों जिलाधिकारी पुलकित खरे को दूरभाष मयूरिका पुत्री गिरीश वर्मा ने सूचना दी कि वह अपनी मां के साथ ग्राम सेखवापुर ब्लाक माधौगंज में रहती थी किन्तु उसकी मां एवं मां से अवैध सम्बन्ध रखने वाले अवधेश पाण्डेय द्वारा उसको ग्राम विरूआ ब्लाक कछौना के सुखवीर यादव के हाथों बेच दिया गया है।

यह सूचना प्राप्त होते ही जिलाधिकारी ने तत्परता दिखाते हुए उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी सण्डीला को निर्देश दिये कि शीघ्र उक्त ग्राम में छापेमारी करके लड़की को बरामद करें और अपराधियो के विरूद्व कठोर कार्यवाही करते हुए जेल भेजना सुनिश्चित करे।

जिलाधिकारी के निर्देश पर उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी ने फुर्ती दिखाते हुए पूरे दलबल के साथ सुखवीर यादव के घर छापामार कर लड़की को बरामद करते हुए सुखवीर को गिरफतार कर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया।
इस प्रकरण में जिलाधिकारी की तत्परता एवं दूरदर्शिता के कारण एक लड़की की जान एवं इज्जत को बचाया जा सका।

Similar News