28 जनवरी को सुबह से शाम तक जिले में बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति

Update: 2018-01-27 14:49 GMT
हरदोई: शहर के मन्नपुरवा पावर हाउस में होने वाले अनुरक्षण कार्य के लिए सुवह 9 बजे से शाम 5 बजे तक सम्पूर्ण हरदोई शहर सहित विद्युत उपकेंद्र राभा, पिहानी, हरियावां, गोपामऊ, बिलग्राम तहसील, साण्डी एवं पाली शाहाबाद, सण्डीला आदि फीडरों के अन्तर्गत आने वाले सभी क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बन्द रहेगी।
सुवह 9 से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बन्द रहने के कारण जिलेवासियों को होने वाली असुविधा से बचाने के लिए विद्युत विभाग द्वारा सम्बन्धित विज्ञप्ति जारी कर लोगों से इस कटौती को लेकर अपनी आवश्यक तैयारियां करने की सलाह दी गयी है।
रिपोर्ट- ओम त्रिवेदी

Similar News