हरदोई में कम क्षामता के ट्रांसफॉर्मर के कारण नही मिल पा रही पूरी बिजली

Update: 2019-09-17 04:44 GMT

हरदोई के ग्राम नाऊपुरवा में कम क्षमता ट्रांसफार्मर होने के कारण से ग्रामीणों को 100 वोल्टेज ही मिल पाता हैं.  जबकि गांव की आबादी 1000 है. जिससे बिजली बहुत ही कम मिल पाती है.  जिससे मोबाइल तक चार्ज करना मुश्किल है. इस उमस भरी गर्मी मे काफी दिक्कतो का सामना करना पड रहा है.

80 से ज्यादा कनेक्शन होने के बाद भी ट्रांसफार्मर बदला नहीं गया. ग्रामीणो द्वारा तमाम शिकायतें की गयी लेकिन सभी बिजली विभाग अधिकारी कर्मचारी सभी मौन है गाँव के ही सियाराम राठौर, राम कुमार राजपूत, भानू यादव, अंकित कुमार त्रिवेदी आदि ग्रामीणों ने जानकारी दी

Tags:    

Similar News