हरदोई: पुलिस की लापरवाही से एक किसान की फावड़े से काटा, मरणासन्न हालत में अस्पताल भेजा

Update: 2018-03-11 09:07 GMT

हरदोई: जिले के अरवल थाना क्षेत्र के ग्राम वरान में पुरानी रंजिश के चलते एक व्यक्ति की फावड़े से काटकर मरणासन्न हालत में अस्पताल भेजा. घायल की सालो से हत्यारोपियों के साथ दुश्मनी चली आ रही थी. जिसमे कई बार मारपीट भी हो चुकी थी. 


इस मारपीट की सूचना स्थानीय थाने में भी दी गयी थी. परंतु पुलिस की लचर कार्यशैली व मामले को गम्भीरता से न लेना ही इस घटना का कारण बन गया. अब अगर पुलिस ने सक्रियता निभाई होती तो एक जान जिन्दगी और मौत की बीच नहीं झूलती. अब कौन होगा इस घटना का जिम्मेदार. 

रिपोर्ट ओम त्रिवेदी

Similar News