बेबफाई पर गला दबाकर आशिक ने ही की थी प्रेमिका की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

हरदोई पुलिस समाचार;

Update: 2020-01-13 08:24 GMT

ओम त्रिवेदी 

हरदोई कोतवाली हरपालपुर में महिला की गला दबाकर हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है इसमें एक युवक को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने जेल भेजा है। युवक ने महिला की बेवफाई से नाराज होकर हत्या की घटना को अंजाम दिया था।

हरपालपुर थाना इलाके के कूड़ा नगरिया निवासी उमा की हत्या तब हुई थी जब 8 जनवरी को हुई थी जब वह खेत पर गई थी और वापस घर नहीं लौटी थी।उसका शव खेत में पड़ा मिला था मामले में हत्या की आशंका जताई जा रही थी।

मामले का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानजंय सिंह ने बताया के महिला के और राजवीर के प्रेम संबंध थे कुछ समय पहले महिला ने प्रतिपाल पुर के एक अन्य युवक के साथ बातचीत करना शुरू कर दी थी। इसी बात को लेकर के राजवीर नाराज रहने लगा था और उसने महिला को सबक सिखाने की ठान ली थी। हालांकि उसने कई बार महिला को समझाया लेकिन वह नहीं मानी तो उसने उसे रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली और उसी के चलते महिला की गला दबाकर हत्या कर दी पुलिस ने आरोपी युवक को जेल भेज दिया है।

Tags:    

Similar News