हरदोई के विधायक को भी आया धमकी भरा मैसेज व काल...

Update: 2018-05-23 08:27 GMT
हरदोई:  गोपमाऊ विधायक श्यामप्रकाश को आया धमकी भरा मैसेज, 10 लाख की मांगी गई रंगदारी, व्हाट्सएप मैसेज और व्हाट्सएप कॉल से दी गयी धमकी, 10 लाख न देने पर पर परिवार को जान से मारने की धमकी, शहर कोतवाली में मामला दर्ज कराया गया है. 
फोन उठाते ही बोले श्यामप्रकाश ने कहा कि दुबई से तो नहीं बोल रहे हो. विधायक श्यामप्रकाश ने सरकार पर भी जमकर निशाना साधा.  बोले विधायक प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार संवेदनहीन सरकार है और उससे ज्यादा संवेदनहीन हरदोई के एसपी है. 
ओम त्रिवेदी

Similar News