विधायक रजनी तिवारी ने पेश की मिशाल, दिखाई दरियादिली

एक संजीदा राजनीतिज्ञ के रूप में अपनी पहचान बना चुकी शाहाबाद विधायक रजनी तिवारी;

Update: 2018-07-08 03:52 GMT
हरदोई:  शाहाबाद विधायक रजनी तिवारी ने मानवीय और भावनात्मक पहल करते हुए जनपद भदोही के गोपीगंज थाने में ऑटो चालक रामजी मिश्रा की 29 जून को हुई मौत पर व्यथित परिवार को एक लाख रुपये विधायक निधि से प्रदान करने की घोषणा की। शासन से मांगी स्वीकृति अथवा निजी खाते से उपलब्ध करवाएंगी पचास हजार रुपये।




 


वास्तव में अपने क्षेत्र की राजनीति से आगे बढ़कर मानवीय मुद्दों के प्रति ऐसी संवेदनशीलता दिखाने वाले राजनीतिज्ञ विरले ही देखने को मिलते हैं।

Similar News