समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल ने आज सदन में पत्रकारों को लेकर एक बड़ा मुद्दा उठाया. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि उस संस्थान के लोग सरकार के साथ मिल चुके है और जो सरकार चाहती उसे ही दिखाया जाता है. पत्रकारों के सामने एक बड़ी समस्या यह भी है.
सांसद नरेश अग्रवाल ने कहा कि मीडिया में काम करने वाले पत्रकारों की स्थिति अत्यंत दयनीय है, न उनकी सैलरी का कोई मानक है और न उनके भविष्य को लेकर कोई सुरक्षा तंत्र. मीडिया के मालिक न तो उन्हें पीएफ देते हैं और न अन्य किसी तरह का भत्ता. काम करते रहना-कुछ न बोलना जैसे उनकी नीयति बन गई हो.
नरेश अग्रवाल ने कहा कि मैंने आज राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान पत्रकारों की सुरक्षा एवं उनकी सैलरी का मुद्दा एक बार फिर उठाया और सरकार से तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की. उम्मीद करते हैं सरकार पत्रकारों के हित में कोई सकारात्मक फैसला लेगी ताकि पत्रकार निर्भीक व निश्चिंत होकर पत्रकारिता कर सकें.