हरदोई: जिले के हरपालपुर थाना क्षेत्र के विजय शंकर इंटर कॉलेज का 12 वर्षीय छात्र सड़क पार करते समय आया ट्रक की चपेट आ गया. चपेट में आने के बाद छात्र ने मौके पर तडफ तडफ का दम तोड़ दिया,
इस तरह हुई दर्दनाक मौत से सभी का दिल दहल गया. कारण जब किसी बच्चे की मौत होती है तो सब हिल जाते है. लेकिन ये तो तस्वीर खुद बता रही है कि कितनी भीषण मौत मिली है मासूम को. अतिक्रमण के चलते हुआ यह हादसा हुआ जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है इलाकाई पुलिस मौके पर मौजूद है.