CM योगी बोले, 'दलालों के आगे लाचार थे पूर्व पीएम राजीव गांधी'
योगी ने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद से दलाल और बिचौलिए खत्म हो गए हैं.;
हरदोई : शनिवार को हरदोई जिले के दौरे पर पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर सीधा निशाना साधा। मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर हमला बोलते हुए कहा, '30 साल पहले कांग्रेस की केंद्र में सरकार थी। तब तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने कहा था कि वे 100 रुपये विकास के लिए भेजते हैं, लेकिन प्रधान के पास 10 रुपये ही पहुंचता है। इसमें उनकी लाचारी भी थी। इस दौरान योगी ने कांग्रेसी शासन पर निशाना साधते हुए कहा कि एक प्रधानमंत्री राजीव गांधी थे, जो दलालों के आगे लाचार थे।
मुख्मयमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद से दलाल और बिचौलिए खत्म हो गए हैं। योगी ने कहा कि अब दलालों को परेशानी हो रही है, क्योंकि उनकी दलाली नहीं चल पा रही है। इस दौरान योगी ने कांग्रेसी शासन पर निशाना साधते हुए कहा कि एक प्रधानमंत्री राजीव गांधी थे, जो दलालों के आगे लाचार थे। बीजेपी सरकार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे 100 रुपये प्रधान के बैंक खाते में भेजने का काम किया है।'
योगी ने कहा, 'देश में पहली बार सबसे ज्यादा धनराशि प्रधानों के खाते में पहुंची है। आबादी के हिसाब से विकास के लिए इतना रुपया सांसदों, विधायकों तक को नहीं मिलता है। अब गांव के लोगों का जीवन स्तर उठेगा तो चेहरे पर खुशहाली आएगी। मुख्यमंत्री ने कहा, 'प्रधान ग्राम समाधान दिवस आयोजित किया जाए। इसमें आपसी झगड़े पंचायत के जरिये निपटाए जाएं। यदि जरूरत पड़े तो राजस्व और प्रशासनिक अफसरों को भी समाधान दिवस में बुला सकते हैं। पंच परमेश्वर की व्यवस्था विकसित करें, ताकि गांव वालों को पुलिस व कोर्ट कचहरी के चक्कर न लगाने पड़ें।'