हरदोई के साण्डी कस्वे में रेल लाइन की मांग को लेकर रेल लाओ अभियान संघर्ष समिति ने चलाया हस्ताक्षर अभियान। समिति के संचालक डॉ0 पंकज त्रिवेदी कई बर्षो से सांडी में रेल लाइन बिछाने के लिए प्रयासरत है आपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक को अपने खून से कई पत्र लिखे है पिछले रेल बजट में सांडी में रेल लाइन पड़ने के लिए सर्वे का भी जिक्र किया था साथ ही सांसद अंशुल वर्मा ने भी कई बार इस मामले में सकारात्मक प्रयास करने का आश्वासन दिया पर अभी तक कोई ठोस कदम सरकार द्वारा न उठाएं जाने से लोगो मे आक्रोश व्याप्त है.
जिसके कारण समय समय पर हस्ताक्षर अभियान व अन्य आंदोलन होते रहे है।आपको बताते चले कि अंग्रेजी शासन काल मे सांडी में रेल लाइन भी थी और व्यापार व सामान के आवागमन का साधन इस पटरी पर चलने वाली रेलगाड़ी ही थी परंतु आजादी के बाद ये सब बंद हो गया,जिससे व्यापारियों व व्यापार पर काफी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है.