हरदोई। सपा नेता बेच रहा हरदोई में जहरीली शराब। सुभाष पाल के पेट्रोल पम्प से मिली जहरीली शराब।सपा नेता सुभाष पाल के पम्प से मिली अवैध शराब।75 लाख की नकली शराब मामले में जेल में बंद है।
ब्रांडेड कम्पनियों के स्टीकर और कई उपकरण बरामद। 2 बैरेल इथाइल अल्कोहल, 10 हजार ढक्कन बरामद। कई हजार लीटर बनी हुई जहरीली शराब हुई बरामद। 1 हजार स्टीकर, वेव और HBPL के ढक्कन बरामद। आबकारी विभाग के होलोग्राम कई दस्तावेज बरामद।हरदोई के सेमरा पेट्रोल पंप से बरामद हुई शराब।आबकारी विभाग की मदद से हरदोई में बांट रहा मौत।
रिपोर्ट - ओम त्रिवेदी