12 घंटे में तीन हत्याओं से दहला हरदोई, अब पीट पीट कर की हत्या
संडीला कोतवाली के ककराली में ट्रैक्टर मालिक ने चालक की पीट-पीटकर की हत्या की;
हरदोई जिले में बारदातो पर हो रही बारदाते लगातार हो रही है. बीते 12 घंटे में हत्याओं की वारदात से दहला हरदोई. 12 घंटे में हत्या की तीसरी वारदात से मचा हड़कंप. पचदेवरा में भाई ने भाई की हत्या की थी. सुरसा में बेटे-बहू ने पिता की हत्या की थी. संडीला कोतवाली के ककराली में ट्रैक्टर मालिक ने चालक की पीट-पीटकर की हत्या की इलाज के दौरान हुई चालक की मौत.
रिपोर्ट ओम त्रिवेदी