ग्रामीणों ने चार साधुओं को बंधक बनाकर पुलिस को सौंपा, पुलिस ने उनकी तहकीकात करके छोड़ा

Update: 2019-08-19 12:11 GMT

हरदोई के अरवल थाना क्षेत्र में बाबा द्वारा बच्चों को पकड़ने की चार दिन पूर्व फैली अफवाह मुसीबत बन गयी। सोमवार को बारामऊ गांव में आये चार साधुओं को ग्रामीणों ने पकड़कर बंधक बना लिया।

साधुओं को बंधक बनाए जाने की सूचना के बाद उन चारों को मौके पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने सौंप दिया ।इस घटना की जानकारी जैसे ही लोगों को हुई,तो थाने में क्षेत्रीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी।घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी राकेश वशिष्ठ भी थाने पर पहुंच गए।और उन्होंने घटना की जाँच पड़ताल की।

क्षेत्राधिकारी ने बताया कि सभी साधू एक ही परिवार के थे। तथा सपेरा जाति से होने की बजह से वह गांवों में जाकर सांपों को पकड़ने व खेल दिखाने का काम करते थे। उनके पास से मिले आधारकार्ड व राशन कार्ड के पते पर साधुओं के ग्रह जनपद से उनकी पुलिस चौकी से चरित्र व क्रिया कलापों के फोन पर सत्यापन के उपरांत उन्हें सकुशल रिहा कर दिया। उन्होंने कहा कि सपेरा जाति के साधु गांवों में घूमकर अपने भरण पोषण के लिए आटा, चावल व अन्य सामग्री लेकर अपने परिवार का भरण पोषण करने का काम करते हैं।

Tags:    

Similar News