अभद्र टिप्पणी पड़ी महंगी, रोडवेज चालक मोहम्मद सलमान की संविदा समाप्त

Update: 2018-02-02 09:39 GMT

हरदोई : कासगंज की घटना पर अभद्र टिप्पणी करने वाले रोडवेज चालक मोहम्मद सलमान पुत्र मोहम्मद राशिद पर एफआईआई दर्ज होने के साथ ही जिलाधिकारी पुलकित खरे के निर्देश पर संविदा समाप्त की गयी।


विगत दिनों रोडवेज हरदोई के संविदा चालक मोहम्मद सलमान पुत्र मोहम्मद राशिद निवासी वार्ड नं0 11 पश्चिमी बाजार कछौना द्वारा कासगंज की घटना पर सोशल नेटवकिंग साइड-फेसबुक पर अभद्र टिप्पड़ी की गयी थी । जिलाधिकरी पुलकित खरे द्वारा करायी जांच में पता चला कि चालक साम्प्रदायिक विचार का व्यक्ति है तथा चरित्र को लेकर मोहल्ले में भी छवि अच्छी नही है ।


जिलाधिकारी ने इस प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए उक्त चालक के विरूद्व एफआईआर दर्ज कराने के साथ निलम्बित करने के निर्देश दिये तथा फरार हो गये चालक की गिरफतारी के लिए पुलिस को कड़े निर्देश दिये है ।
रिपोर्ट-ओम त्रिवेदी

Similar News