कांग्रेस के इस वरिष्ठ पूर्व सांसद का निधन, कभी इनके नाम से जीती थी सभी विधानसभा
निधन की खबर सुनते ही नगर के हुसैनाबाद स्थित उनके आवास पर श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा हुआ है.;
जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर लोकसभा क्षेत्र से रहे कांग्रेस के पूर्व सांसद कमला प्रसाद सिंह का आज सुबह 8 बजे हुआ निधन हो गया. वे विगत कई माह से बीमार चल रहे थे. निधन की खबर सुनते ही नगर के हुसैनाबाद स्थित उनके आवास पर श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा हुआ है. उनके निधन से पार्टी कार्यकर्ताओ में शोक की लहर दौड़ गई.
कमला प्रसाद सिंह लगभग 84 वर्ष के थे. जिले की बदलापुर तहसील के शाहपुर गांव में 10 अक्टूबर 1934 में जन्मे कमला सिंह इस समय जौनपुर नगर के हुसैनाबाद मुहल्ले में रहते थे. कमला प्रसाद सिंह शिक्षा ग्रहण करने के बाद कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और जनहित के लिए कार्य करना शुरू किया. पहली बार कमला सिंह वर्ष 1977 में जनता पार्टी के समय कांग्रेस के टिकट पर जौनपुर सदर से विधायक चुने गए थे. जब प्रदेश में कांग्रेस का सफाया हो गया था, उस समय जौनपुर की 10 सीटों में से कांग्रेस सात सीटों पर जीती थी.
इसके बाद कमला प्रसाद 1980 में जौनपुर सदर सीट से पुन: विधायक चुने गए. उस समय जिले की सभी 10 सीटों पर कांग्रेस जीती थी. पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी की हत्या के बाद हुए लोकसभा चुनाव में कमला प्रसाद 1984 में जौनपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद चुने गए थे. कमला सिंह एक बार उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष भी रहे. प्यार से लोग उन्हें एमपी साहब कहते थे.
कमला सिंह के निधन पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं अरुणांचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल माता प्रसाद, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह मुन्ना, प्रतापगढ़ के अपना दल के सांसद कुँवर हरिबंश सिंह, महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष इंद्र भुवन सिंह, प्रदेश के नगर विकास राज्यमंत्री गिरीश चन्द यादव, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी, पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद, जौनपुर के सांसद डॉक्टर के पी सिंह, पूर्व सांसद धनंजय सिंह, पूर्व सांसद एवं पूर्व मंत्री पारस नाथ यादव, पूर्व विधायक श्रीमती सीमा द्रिवेदी, पूर्व विधायक नदीम जावेद, पूर्व एमएलसी सिराज मेहदीं, पूर्व एमएलसी लल्लन यादव, सहित जिले के सभी राजनीतिक दलों नेताओं के अलावा, बुद्धिजीवियों, शिक्षाविदों ने गहरा दु:ख प्रकट करते हुए उन्हें अपनी श्रद्धांजिल दी.
कमला प्रसाद सिंह को दो अक्टूबर 1989 में जब पूर्वांचल विश्वविद्यालय की स्थापना हुई, तो वर्ष 2000 में प्रदेश के तत्कालीन राज्यपाल सूरजभान ने पूर्वांचल रत्न के सम्मान से नवाजा था। कमला सिंह स्व. इंदिरा गांधी, स्व. राजीव गांधी, श्रीमती सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के करीबी थे। कमला सिंह विगत कुछ समय से बीमार चल रहे थे, आज वाराणसी के एक निजी अस्पताल में उनका निधन हो गया।