सत्ता की हनक: खुटहन ब्लाक प्रमुखी चुनाव में पूर्व सांसद,सांसद पुत्र भी ब्लॉक मुख्यालय परिसर मे मौजूद
जेपी यादव
खुटहन (जौनपुर)। आज खुटहन ब्लॉक प्रमुख अविश्वास प्रस्ताव का चुनाव है पूर्व ब्लॉक प्रमुख सरजू देई ने मतदान करने के लिए जा रही है वहीं दूसरी तरफ से नीलम सिंह पत्नी रमेश सिंह भाजपा पार्टी के तरफ से मतदान चालू हुआ नीलम की तरफ से पूर्व सांसद उमाकांत यादव,सांसद हरिवंश सिह, रमेश मिश्रा, केपी सिंह सांसद, वीडीसी को अपने जाल मे लुभाने मे बड़ी दिलचस्पी के साथ लगे है। शासन प्रशासन के तरफ से एक तरफा रवैया दिखायी पड रहा है।
सांसद हरिवंश सिंह के पुत्र रमेश सिंह के साथ पूर्व सांसद उमा कान्त यादव भी मौजूद है। वही दूसरे तरफ सरयू देवी के लोगो को ब्लाक परिसर के नजदीक तक नही आने दे रहे है। दूसरे पक्ष के लोगों को 200 मीटर बाहर बैरीकेटिंग के पास भी भटकने नहीं दे रहे हैं।
इस फोटो में कुछ मेंबर ऐसे हैं जो बीडीसी ना होते हुए भी ब्लॉक मुख्यालय के गेट पर सत्ता की हनक में खड़े हैं जैसे रमेश सिंह,और अपने साथ लेकर ब्लाक परिसर मे मौजूद रहे।