भारत की परम्परा योग में है, भोग में नहीं - योगी आदित्यनाथ

Update: 2018-08-05 11:24 GMT

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिटी मॉन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड में 'नारी के प्रति हिंसा रोकने में मीडिया, स्कूल व समाज की भूमिका' विषय पर आयोजित 8वें अन्तर्राष्ट्रीय मीडिया सम्मेलन में कहा कि भारत की परम्परा योग में है, भोग में नहीं. आवश्यकता है कि नैतिक मूल्यों को बढ़ावा दिया जाए, जिससे सभ्य समाज की स्थापना हो सके. 


सीएम योगी ने कहा कि नारी हिंसा को रोकने में मीडिया अपनी सकारात्मक भूमिका निभा सकता है. मीडिया ने अपनी लेखनी के माध्यम से समाज को समय-समय पर मार्गदर्शन देने का काम किया है. समस्या के समाधान में समाज के हर वर्ग को अपना योगदान देना होगा, तभी हम खुशहाल समाज की स्थापना कर सकते हैं.


सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के साथ ही उनकी आत्मनिर्भरता और कल्याण के लिए हर सम्भव कदम उठाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि महिलाओं के प्रति अपराधों पर नियंत्रण एवं नारी शक्ति के उन्नयन हेतु राज्य सरकार द्वारा अनेक कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं. बालिकाओं और महिलाओं को सुरक्षा और उन्हें समान अवसर उपलब्ध कराने के लिए समाज को भी आगे आकर अपनी भूमिका निभाने की आवश्यकता है.

Similar News