कासगंज पुलिस की बड़ी कामयाबी, नगर निकाय चुनाव के दौरान सप्लाई हेतु शस्त्र बनाते हुए फैक्ट्री संचालक गिरफ्तार

घर मे नाजायज शस्त्र बनाने की फैक्ट्री चलाते हुये मय 2 अदद तमंचा 12 बोर, 1 तमंचा 315 बोर व 2 अदद पोनिया 315 बोर चालू हालत मे तथा भारी मात्रा मे अधबने तमंचो....

Update: 2017-11-20 10:15 GMT
कासगंज : उत्तरप्रदेश के जनपद कासगंज के थाना कोतवाली कासगंज क्षेत्रान्तर्गत प्रभारी निरीक्षक श्री रिपुदमन सिंह कोतवाली कासगंज के निर्देशन मे दिनांक 19.11.2017 को अवैध तमंचो / शस्त्र बनाने की फैक्ट्री आदि के सम्बन्ध मे सघन अभियान के दौरान उनि. सुरेश चन्द्र शर्मा मय उनि. अवधेश कुमार भदौरिया, का. 120 धर्मवीर सिंह, का. 377 अशोक कुमार व का. 387 रामवरनके द्वारा छापामारी मे ग्राम नगला सिताबी थाना कोतवाली कासगंज के संजय पुत्र भूप सिंह को अपने घर मे नाजायज शस्त्र बनाने की फैक्ट्री चलाते हुये मय 2 अदद तमंचा 12 बोर, 1 तमंचा 315 बोर व 2 अदद पोनिया 315 बोर चालू हालत मे तथा भारी मात्रा मे अधबने तमंचो व तमंचा बनाने के उपकरणो एवं तमंचो के पुर्जो सहित समय 16.15 बजे उसके मकान से गिरफ्तार कर बरामदगी की गई। 

इसके साथ संलिप्त 02 अज्ञात व्यक्ति भागने मे सफल हो गये। अभियुक्त से पूछताछ के दौरान बताया कि निकट भविष्य मे होने वाले नगर निकाय चुनाव मे तमंचो की बिक्री अच्छी हो जाती है इसी लालच मे यह शस्त्र फैक्ट्री चला रहा था भागे हुये 02 व्यक्तियो को भरगेन से लाने की बात बतायी है।

इस सम्बन्ध मे थाना कोतवाली कासगंज पर मु0अ0सं0 1019/17 धारा 5/25 आयुद्ध अधिनियम पंजीकृत होकर अभियुक्त संजय उपरोक्त को जिला कारागार भेजा गया । पुलिस की इस कार्यवाही से अपराधी तत्व के व्यक्तियो मे खलवली मच गयी है तथा जनता द्वारा पुलिस की इस कार्यवाही की सराहना की जा रही है।



 गिरफ्तार अभियुक्त-

संजय पुत्र भूप सिंह निवासी नगला सिताबी थाना कासगंज जिला कासगंज।

बरामदगी-
2 अदद तमंचा 12 बोर, 1 तमंचा 315 बोर व 2 अदद पोनिया 315 बोर चालू हालत मे तथा भारी मात्रा मे अधबने तमंचे व तमंचा बनाने के उपकरण एवं तमंचो के पुर्जे।

Similar News