कासगंज हिंसा : पुलिस ने एक और आरोपी राहत कुरैशी को किया गिरफ्तार
कासगंज सांप्रदायिक हिंसा में शामिल एक अन्य आरोपी राहत कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया है।;
कासगंज : उत्तर प्रदेश पुलिस ने कासगंज सांप्रदायिक हिंसा में शामिल एक अन्य आरोपी राहत कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया है। कुरैशी कासगंज के इस्माइलपुर रोड का रहने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक शनिवार की सुबह यह गिरफ्तारी हुई है। इससे पहले पुलिस ने बुधवार को इस हिंसा में मारे गए 22 वर्षीय चंदन गुप्ता की हत्या के मुख्य आरोपी सलीम की गिरफ्तारी की थी।
पुलिस ने कासगंज से ही उसको गिरफ्तार किया था। सलीम पर आरोप है कि उसने गणतंत्र दिवस के दिन छत से चंदन को गोली मारी थी। पुलिस ने चार दिनों की तलाशी के बाद सलीम को गिरफ्तार किया था।
#KasganjViolence: Another man named Rahat Qureshi, resident of Kasganj's Smilpur Road, arrested.
— ANI (@ANI) February 3, 2018
दरअसल, 26 जनवरी के दिन कासगंज में हुई सांप्रदायिक हिंसा में चंदन गुप्ता नाम के युवक की मौत हो गई थी। वहीं अकरम नाम के युवक की एक आंख फोड़ दी गई थी।