पत्नी से पीड़ित युवक ने अधिकारियों से की फरियाद
युवक पत्नी से पीड़ित होने पर अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की मांग कर रहा है ले;
कौशांबी : कौशांबी मोहब्बतपुर पाइंसा थाना क्षेत्र का एक युवक पत्नी से पीड़ित होने पर अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की मांग कर रहा है लेकिन पीड़ित युवक को न्याय मिलता नहीं दिख रहा है.
जानकारी के मुताबिक पैसा थाना क्षेत्र के श्रवण पुर उर्फ रामसहाई पुर अनेठा के रहने वाले रामकृपाल पांडे गरीबी के चलते रोजी-रोटी के सिलसिले में कानपुर शहर रहकर धंधा करने लगे घर में उनकी पत्नी और बच्चे रहते थे. कई कई महीने रामकृपाल पांडे गांव परिवार में नहीं लौट पाते थे. इसी बीच उनकी पत्नी का अपने जेठ से उठना बैठना हो गया और इन दिनों स्थिति यह है कि वह पति के बजाए जेठ के वश में अधिक रह रही है. पीड़ित रामकृपाल पांडे का कहना है जितना उसका बड़ा भाई कहता है उतनी बात उसकी पत्नी मानती है लेकिन अपने पति की बात उसकी पत्नी नहीं मानती है.
जेठ की बात मानने वाली पत्नी ने अपने पति की कमाई के जेवर बर्तन कपड़े आदि भी अपने जेठ के घर पहुंचा दिए हैं. पत्नी से पीड़ित जब परदेश से गांव लौटा और उसके आदत से परिचित हुआ तो कई बार उसे समझाने का प्रयास किया लेकिन आरोप है कि जितना जेठ कहते हैं उतना रामकृपाल की पत्नी बात मानती है. रामकृपाल को आशंका है कि जेठ के वश में हो चुकी उसकी पत्नी कभी भी उसकी हत्या करा सकती है. पीड़ित ने थाना से लेकर अधिकारियों तक प्रार्थना पत्र देकर न्याय की मांग की है.