रेलवे लाइन में फिर मिली अज्ञात युवक की लाश, शेयर कर पहचान करने में मदद करें

Update: 2021-07-13 05:32 GMT

कौशाम्बी थाना कोखराज क्षेत्र के विदनपुर रेलवे लाइन पर एक अज्ञात युवक की लाश मिली जिसकी पहचान नही हो सकी।अज्ञात युवक के दाहिने छाती में अभय राज गोदा हुआ है। जिसकी उम्र लगभग 32 वर्ष बतायी जा रही हैं.

मौके पर जीआरपी पुलिस ने पहुंच कर क्षेत्र के लोगों से पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन पहचान नही हो सकी उसकी जेब से एक साइकिल की चाबी मिली हैं।युवक के सर का आधा हिस्सा फटा होने से गम्भीर चोट के कारण अलग हो गया था।

Similar News