लखीमपुर खीरी में बाघ ने मार डाला किसान, शव को देखकर खड़े हो गए रोंगटे

यूपी के तराई इलाके के जिलों में बाघों का आतंक बना हुआ है, आज फिर एक किसना बाघ का निशाना बना है.

Update: 2018-04-13 06:35 GMT

रिपोर्ट यासीन खान

लखीमपुर खीरी, पीलीभीत , सीतापुर बहराइच समेत तराई के कई जनपदों में बाघों का आतंक फैला हुआ है. बाघ से सम्बंधित कोई न कोई खबर रोज आती है. इस घटनाओं से प्रसाशन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठा सका है. इसी घटना को लेकर आज एक और गरीब किसान को बाघ ने निवाला बना लिया. शव को देखकर रोंगटे खड़े हो गये. 


मिली खबर के मुताबिक़ थाना निघासन के गांव सहतेपुरवा निवासी 45 वर्षीय कामता को बाघ ने मार डाला. कामता का शव बुरी तरह खाया हुआ सुबह गन्ने के खेत मे मिला. कमाता के शव के हिसाब से पहचान मुश्किल थी लेकिन  साइकिल और चप्पल से पहचान हुई. घटना की जानकारी जैसे परिजनों को मिली हाहाकार मच गया.  मौके पर ग्रामीण का हुजूम उमड़ पड़ा. 


घटना की जनकारी स्थानीय पुलिस को दी गई है. पुलिस मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई. शव की हालत देखकर रोंगटे खड़े हो रहे थे. कितनी निर्मम तरीके से बाघ ने उसको खाया है. 




 


Similar News