यूपी में 25 आईएएस अधिकारीयों का हुआ तबादला, कई जिलों के बदले डीएम

Update: 2019-11-01 01:42 GMT

उत्तर प्रदेश सरकार ने देर रात 25 आईएएस अफसरों के और तीन पीपीएस अधुकारियों के तबादले कर दिए. देर रात प्रदेश में 24 आईपीएस अधिकारी भ बदले गये थे लिहाजा प्रदेश में 50 अधिकारीयों से ज्यादा ट्रांसफर किये गये.

यूपी में 25 आईएएस अफसरों के तबादले

अभिषेक प्रकाश लखनऊ के डीएम, कौशल राज शर्मा वाराणसी के डीएम, सुरेंद्र सिंह-विशेष सचिव मुख्यमंत्री, सुशील पटेल-डीएम मिर्जापुर, हरिप्रताप शाही डीएम बलिया ,मानवेंद्र सिंह-डीएम फर्रूखाबाद योगेश शुक्ला-डीएम ललितपुर बनाये गये.

भवानी सिंह खगरौत-विशेष सचिव ऊर्जा, विजय विश्वास पंत को केडीए वीसी का चार्ज और डीएम कानपुर बने रहेंगे,किंजल सिंह विशेष सचिव एपीसी शाखा,अनुराग पटेल-विशेष सचिव एपीसी शाखा, नितीश कुमार-डीएम बरेली, वीरेंद्र सिंह-विशेष सचिव पंचायतीराज, ज्ञानेश्वर त्रिपाठी-डीएम हमीरपुर बनाये गये.

मनमोहन चौधरी-वीसी अलीगढ़ प्राधिकरण, नेहा शर्मा-विशेष सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण, नेहा प्रकाश-एमडी यूपीडेस्को, सुभ्रांत शुक्ला-राज्य सम्पत्ति अधिकारी बने,शुभ्रा सक्सेना-डीएम रायबरेली बनीं,देवेंद्र कुशवाहा-वीसी आगरा प्राधिकरण, रविशंकर गुप्ता-विशेष सचिव एपीसी शाखा, श्रीकांत मिश्रा-वीसी शुक्लागंज उन्नाव प्राधिकरण, ईशाप्रिया-ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बुलंदशहर बनी गई. 

जबकि तीन पीपीएस अधिकारी भी बदले गये है. जिनमें एडीएम वित्त एवं राजस्व गाजियाबाद सुनील कुमार अब कानुपर नगर के मुख्य विकास अधिकारी होंगे जबकि सिटी मजिस्ट्रेट गाजियाबाद यशवर्धन श्रीवास्तव एडीएम वित्त एवं राजस्व गाजियाबाद बनाये गये. बस्ती से आये एसडीएम अब सिटी मजिस्ट्रेट गाजियाबाद होंगे. 

 

Tags:    

Similar News