मंदिर के फैसले के बाद मायावती और अरविन्द केजरीवाल बोले

Update: 2019-11-09 06:01 GMT

योध्या जमीन विवाद (Ayodhya Land Dispute) पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का फैसला आ रहा है. ऐसे में बसपा सुप्रीमो मायावती ने टि्वट कर कहा, ''अयोध्या प्रकरण अर्थात रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मालिकाना हक विवाद के सम्बंध में फैसले पर इंतजार की घड़ी समाप्त हुई जिस पर आज मानीनय सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्णय सुनाया जाने वाला है. सभी लोगों से पुनः अपील है कि वे कोर्ट का फैसला स्वीकार करें व इसका सम्मान करें तथा शान्ति बनाए रखें.''

पूरे राज्य में कड़े बंदोबस्त: डीजीपी

उधर, डीजीपी ओपी सिंह (DGP OP Singh) ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उठाए गए कदमों की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि हमने लोगों के बीच आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं. धार्मिक नेताओं के साथ बैठक की है. पूरे राज्य में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. इसके साथ ही अयोध्या में विशेष तैयारी की गई

 बीजेपी के नेता सतीश उपाध्याय ने कहा कि मै अपने जीवन काल के इस कालखंड में देश के संदर्भ में बहुत कुछ अकल्पनीय और अद्भुत होते हुए देख रहा हूँ. आज फिर सत्य को जीतते हुए देखना, इस सदी की सबसे बड़ी घटना है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद SC की बेंच के पाँचों जजों ने एकमत से आज अपना निर्णय दिया. हम SC के फ़ैसले का स्वागत करते हैं। कई दशकों के विवाद पर आज SC ने निर्णय दिया. वर्षों पुराना विवाद आज ख़त्म हुआ. मेरी सभी लोगों से अपील है कि शांति एवं सौहार्द बनाए रखें.

Tags:    

Similar News