श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर अखिलेश ने की सपरिवार पूजा अर्चना और दी देशवासियों को बधाई
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी पत्नी सांसद डिंपल यादव के साथ मिलाकर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की पूजा अर्चना की. पूजा अर्चना के साथ साथ उन्होंने सभी देश वासियों को इस पर्व की शुभकामनाएं भी दी.
अखिलेश यादव ने कहा कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी की अनंत शुभकामनाएं. सबका जीवन मोरपंखी रंगों से प्रफुल्लित और सुख की मधुर वंशीधुन से गुंजायमान रहे. सभी लोग जीवन में खुश रहें.
अखिलेश यादव ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर सपरिवार लखनऊ के इस्कॉन मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त किया और पूजा अर्चना की. मन्दिर में उन्होंने अपनी पत्नी के साथ जाकर पूजा की.