शिखर समागम में अखिलेश ने कही बड़ी बात, में पिछड़ा था इसलिए बीजेपी ने धुलवाया था आवास

Update: 2018-09-01 11:20 GMT

एबीपी न्यूज़ का 'हिंदुस्तान शिखर समागम 2018' शो अपने समापन की ओर बढ़ रहा है. आज इस कार्यक्रम में सियासी दिग्गज के साथ-साथ बॉलीवुड की हस्तियों ने शिरकत की है. कार्यक्रम में पहुंचे गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कश्मीर में पुलिसकर्मियों के रिश्तेदारों को आतंकवादियों द्वारा अगवा किये जाने पर कहा कि वहां पहले से स्थिति खराब है और हम स्थायी समाधान निकालने की कोशिश कर रहे हैं.

वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आगामी चुनावों में बीजेपी को जीत से कोई नहीं रोक सकता है. उन्होंने कहा कि विपक्ष सरकार के कामों से डरा हुआ है और इसलिए एक साथ आने की बात कर रहे हैं लेकिन उनके पास नेता कौन है?

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राज राज बब्बर ने कहा कि आज देश परेशान है. पेट्रोल-डीजल की कीमत आसामान छू रही है. 80 रुपये से ऊपर इसकी कीमत पहुंच चुकी है. डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर हो रहा है. रेप की वारदातों में बढ़ोतरी हो रही है.


शिखर समागम में अखिलेश यादव

 महागठबंधन के मुद्दे पर अखिलेश यादव ने कहा कि हम अपनी रणनीति किसी को नहीं बताएंगे. जो रणनीति हमने फूलपुर, कैराना और गोरखपुर में अपनाई थी वहीं हम आगे के चुनाव के लिए अपनाएंगे. देश का नया प्रधानमंत्री कौन होगा इसका जवाब बीजेपी नहीं दे रही है, देश एक नए प्रधानमंत्री का इंतजार कर रहा है. जब बीजेपी के पास कोई नया प्रधानमंत्री नहीं है तो हमसे क्यों पूछती है.


स्लॉटर हाउस बंद करने के मुद्दे पर योगी आदित्यनाथ को घेरते हुए कहा कि उन्होंने अपना बयान बदल दिया कि मैंने सिर्फ अवैध स्लॉटर हाउस बंद करने की बात कही थी. आज यूपी की कोई ऐसी सड़क नहीं है जहां गाय सड़क पर न घूम रही हो.


समाजवादी पार्टी ने कभी जाति के आधार पर राजनीति नहीं की, जिस घर में रहा उस मुख्यमंत्री आवास को गंगाजल से धुलवाया गया ये किस तरह की राजनीति है. बीजेपी ने बताना चाहा कि मैं पिछड़ी जाति से हूं. बीजेपी के लोग जनता को गुमराह कर रहे हैं.


समाजवादी पार्टी ने कभी जाति के आधार पर राजनीति नहीं की, जिस घर में रहा उस मुख्यमंत्री आवास को गंगाजल से धुलवाया गया ये किस तरह की राजनीति है. बीजेपी ने बताना चाहा कि मैं पिछड़ी जाति से हूं. बीजेपी के लोग जनता को गुमराह कर रहे हैं.


उत्तर प्रदेश में चतुर्थ श्रेणी की नौकरी के लिए पीएचडी पास तक के लोगों के आवेदन आ रहे हैं, इससे ज्यादा बेरोजगारी के आंकड़ों का और उदाहरण क्या हो सकता है. यूपी सरकार ने रोजगार के कोई मौके नहीं निकाले और ये उनकी बड़ी असफलता है.


यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्सप्रेसवे के बारे में कुछ नहीं जानते और उन्हें इसके बारे में बताया जाता है. आगरा के एक्सप्रेसवे से भी बढ़िया योजना हमारी सरकार ने बनाई थी, हमने जो एक्सप्रेसवे 8 लेन का बनाया था उसकी योजना को बदलकर 6 लेन का कर दिया गया. जो हमने बनाया उसका शिलान्यास पीएम मोदी से करवा रहे हैं.


यूपी की मौजूदा सरकार ने पुलिस के 100 नंबर को खराब कर दिया और इसमें भ्रष्टाचार फैला दिया. बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि दंगे इसलिए कम हो गए क्योंकि दंगा करने वाले सत्ता में आ जाएंगे तो दंगे कैसे होंगे.


फूलपुर, कैराना की जनता ने बीजेपी को जवाब दिया है, समाजवादी लोग जानते हैं कि किसके साथ जाना है और कैसे आगे बढ़ना है. बीजेपी के लोगों ने सबसे ज्यादा जातिवाद की बात की है. जिस समय हम एक्सप्रेस वे, विकास की बात कर रहे थे उस समय बीजेपी के लोग शमशान, कब्रिस्तान की बात कर रहे थे.


2019 में जनता कैसे भूल जाएगी कि अच्छे दिन आए कि नहीं आए, मोदी सरकार का सबसे बड़ा फैसला जो कि नोटबंदी था उसके बारे में पूरा देश जान गया है. नोटबंदी से भ्रष्टाचार, आतंकवाद, नक्सलवाद खत्म हुआ कि नहीं अब इसका जवाब बीजेपी नहीं दे रही है. गरीब का कुछ भला नहीं हुआ, बैंक घाटे में चले गए और इसका जवाब कोई नहीं दे रहा है. कौन निवेश कर रहा है इसका जवाब दिया जाना चाहिए. जीएसटी से लाखों लोग बेरोजगार हो गए.


एसपी प्रमुख और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि आज पूरा देश बुआ के हालचाल पूछ रहा है इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है. जिसके साथ समाजवादी लोग होंगे उसका हाल हमेशा अच्छा रहेगा.

Similar News