अमित शाह बोले- 'सबने कहा संन्यासी कैसे चलाएगा यूपी, आज योगी जी ने हमें सही साबित किया'

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरिमनी-2 के तहत विभिन्न योजनाओं के तहत रविवार को 65 हजार करोड़ के निवेश की नींव रखी गई।

Update: 2019-07-28 09:13 GMT

लखनऊ : यूपी के विकास को और रफ्तार देने के लिए आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरिमनी-2 के तहत विभिन्न योजनाओं के तहत रविवार को 65 हजार करोड़ के निवेश की नींव रखी गई। उद्घाटन करते हुए अमित शाह ने माना कि अब यूपी देश के बेहतर प्रदेशों में शुमार होने के लिए बेहतर पथ पर अग्रसर है। इसके लिए उन्होंने सीएम योगी और उनकी टीम को बधाई भी दी।

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरिमनी- 2 में देश के गृह मंत्री अमित शाह ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दिल खोलकर तारीफ की। शाह ने कहा, 'जब हमने (पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह) योगीजी को मुख्यमंत्री बनाने का निर्णय किया तो कई लोगों ने कहा कि वह कैसे इतना बड़ा प्रदेश चला पाएंगे, उन्होंने एक नगरपालिका भी नहीं चलाई है, कभी मंत्री नहीं रहे हैं, संन्यासी हैं। पर, मुझे खुशी है कि हमने तब जो निर्णय लिया था, उस फैसले को योगीजी ने सही साबित किया।' 

शाह ने आगे कहा, 'वैसे मैं गुजरात से आता हूं और सबसे पहले इस कार्यक्रम की शुरुआत मैंने वहीं पर की। पर, मैं इतने कम समय में इस सफलता को जमीन पर उतारने में योगी आदित्यनाथ सफल रहे। आज उत्तर प्रदेश के अंदर एक नई शुरुआत हुई है। देश के सबसे बड़े प्रदेश के अंदर आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी तो रोजगार पैदा होगा और इससे यहां के युवाओं को बड़ा लाभ मिलेगा।'

गृह मंत्री ने कहा, '5 महीने के अंदर ही प्रधानमंत्री की उपस्थिति में 81 इकाइयों का शिलान्यास हुआ और आज 250 इकाइयों का शिलान्यास होने जा रहा है। इसके लिए योगीजी और उनकी टीम बधाई की पात्र है।' पीएम मोदी की तारीफ करते हुए शाह ने कहा, हर क्षेत्र के अंदर बदलाव का काम प्रधानमंत्री मोदी जी ने किया है। मोदीजी खुली आंखों से सामने सपना देखने में विश्वास रखते हैं। ऐसे ही सपने धरातल पर उतर पाते हैं। आज हम देश को एक मजबूत अर्थव्यवस्था बनाने की तरफ अग्रसर हैं।' 

Tags:    

Similar News