बीजेपी ने यूपी और बिहार के किये विधानपरिषद उम्मीदवार घोषित, देखें सूची

BJP releases list of candidates for upcoming Legislative Council(MLC) elections in Uttar Pradesh and Bihar;

Update: 2018-04-15 09:29 GMT

भारतीय जनता पार्टी ने यूपी के ग्यारह विधानपरिषद सीटों और बिहार की तेरह विधानपरिषद सीटों को लेकर हो रहे चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार घोषित किये है. यूपी में दस और बिहार में तीन उम्मीदवार घोषित किये है. 

भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा की तरह विधानपरिषद में भी अपना एक उम्मीदवार ज्यादा उतारकर फिर विपक्ष को एक झटका देने की कोशिश की है. हालांकि इस बार उस तरह का कठिन चुनाव नहीं है. 




 


Similar News