BSP ने 5 और उम्मीदवारों की सूची जारी की, सीतापुर से नकुल दुबे को मिला टिकट

BSP ने लोकसभा चुनाव के लिए 5 और उम्मीदवारों की सूची जारी की है.

Update: 2019-04-09 05:39 GMT

लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने लोकसभा चुनाव के लिए 5 और उम्मीदवारों की सूची जारी की है. नई सूची के अनुसार, नकुल दुबे सीतापुर से दांव आजमाएंगे तो धौरहरा से अरसद अहमद सिद्दीकी और मोहनलाल गंज से सीएल वर्मा चुनाव लड़ेंगे. फतेहपुर से सुखदेव प्रसाद, कैसरगंज से चंद्रदेव राम यादव को भी पांचवीं सूची में जगह दी गई है.

किससे होनी है टक्कर?

BSP ने धौरहरा लोकसभा सीट से अरसद अहमद सिद्दिकी को टिकट दिया है, इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने रेखा वर्मा और कांग्रेस ने जतिन प्रसाद को टिकट दिया है। BSP ने सीतापुर लोकसभा सीट से नकुल दूबे को उम्मीदवार बनाया है जहां कांग्रेस ने केसर जहां और भारतीय जनता पार्टी ने राजेश वर्मा को टिकट दिया है। BSP की लिस्ट में तीसरा नाम मोहनलालगंज से सीएल वर्मा का है, इस सीट पर भाजपा ने कुशल किशोर और कांग्रेस ने रामशंकर भार्गव को टिकट दिया है। BSP ने फतेहपुर लोकसभा सीट से सुखदेव प्रसाद को टिकट दिया है जहां उनका मुकाबला कांग्रेस के राकेश सचान और भाजपा की साध्वी निरंजन ज्योती से है। BSP की लिस्ट में पांचवां नाम चंद्रदेव राम यादव का है जिन्हें कैसरगंज लोकसभा सीट से टिकट दिया गया है, इस सीट पर उनका मुकाबला भाजपा के बृजभूषण सरन सिंह से होगा।  

Tags:    

Similar News