BSP सुप्रीमो मायावती ने पूर्व मंत्री रामप्रसाद चौधरी समेत 4 पूर्व MLA को पार्टी से निकाला

बसपा सुप्रीमो ने पूर्व मंत्री रामप्रसाद चौधरी, पूर्व विधायक राजेंद्र चौधरी, पूर्व विधायक जितेंद्र उर्फ नंदू चौधरी और पूर्व विधायक दूधराम को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया है...

Update: 2019-11-24 06:27 GMT

लखनऊ :  बसपा सुप्रीमो मायावती ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में पूर्व मंत्री रामप्रसाद चौधरी समेत चार पूर्व विधायकों को पार्टी से बाहर कर दिया है. बसपा नेता रामप्रसाद चौधरी कप्तानगंज से पांच बार विधायक रह चुके हैं. बसपा सुप्रीमो ने पूर्व मंत्री रामप्रसाद चौधरी, पूर्व विधायक राजेंद्र चौधरी, पूर्व विधायक जितेंद्र उर्फ नंदू चौधरी और पूर्व विधायक दूधराम को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया है.

बीएसपी के चारों पूर्व विधायकों को पार्टी से निष्कासित करने की पुष्टि करते हुए बीएसपी जिलाध्यक्ष संजय धुसिया ने कहा कि पार्टी सुप्रीमो ने पहले भी इन नेताओं को चेतावनी दी थी. लेकिन इनकी कार्यशैली में किसी भी तरह का कोई सुधार नहीं आया. धुसिया के मुताबिक रामप्रसाद चौधरी समेत अन्य लगातार पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल थे. आगामी चुनाव में पार्टी और मूवमेंट हित को ध्यान रखते हुए मायावती ने इन्हें निकाल दिया.


Tags:    

Similar News