मुख्यमंत्री के निर्देश पर जनपद पीलीभीत, चित्रकूट और फर्रूखाबाद में एक-एक नये थाने का सृजनः अपर मुख्य सचिव गृह

Update: 2019-09-04 15:55 GMT

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के अनुपालन में शांति-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने तथा अपराधों पर और अधिक प्रभावी तरीके से अंकुश लगाये जाने व महिलाओं एवं जन-सामान्य को और अधिक सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के उद्देष्य से जनपद पीलीभीत के थाना पूरनपुर के अन्तर्गत पुलिस चैकी घुंघचाई को उच्चीकृत कर नवीन माडर्न पुलिस थाना घुंघचाई, जनपद फर्रूखाबाद थाना कोतवाली के अन्तर्गत वाच एण्ड वार्ड चौकी कादरीगेट को उच्चीकृत कर माडर्न थाना कादरीगेट एवं जनपद चित्रकूट में नवीन थाना सरधुवा को बनाये जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी है।

अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्रदेश में नये थानों एवं चैकियांे की स्थापना हेतु प्राप्त प्रस्तावों का निर्धारित मानकांे के अनुरूप परीक्षण कर उनके संबंध में भी शीघ्र कार्यवाही करायी जाय। अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश के क्रम में जनपद पीलीभीत के थाना पूरनपुर के अन्तर्गत पुलिस चैकी घुंघचाई को उच्चीकृत कर नवीन माडर्न पुलिस थाना घुंघचाई, जनपद फर्रूखाबाद थाना कोतवाली के अन्तर्गत वाच एण्ड वार्ड चौकी कादरीगेट को उच्चीकृत कर माडर्न थाना कादरीगेट एवं जनपद चित्रकूट में नवीन थाना सरधुवा की स्थापना के संबंध में आवष्यक कार्यवाही प्राथमिकता से सुनिष्चित कराने के निर्देष दिये गये है। उन्होंने यह भी बताया कि उक्त थानों में जनशक्ति /पदों के सृजन आदि के संबंध में अलग से निर्देष निर्गत किये जायेगें।  

Tags:    

Similar News