योगी सरकार का मंत्रिमंडल बिस्तार कल, यूपी को मिल सकता है एक और नया डिप्टी सीएम, देखिए- नए मंत्रियों की सभावित सूची

राजभवन में कल 11 बजे शपथ होगी जिसमें करीब 20 मंत्रियों के शपथ की संभावना होगी..

Update: 2019-08-20 08:12 GMT

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का मंत्रिपरिषद विस्तार कल होगा. राजभवन में कल 11 बजे शपथ होगी जिसमें करीब 24 मंत्रियों के शपथ की संभावना होगी. कल यानी बुधवार को 11 बजे मंत्रिपरिषद विस्तार होगा. जिसमें मौजूदा कुछ मंत्रियों के इस्तीफे की संभावना है तो नए मंत्रियों की लिस्ट पर भी लगभग मुहर लग चुकी है. 6 मंत्रियों को सरकार से हटाने की तैयारी हो चुकी है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यूपी को एक और नया डिप्टी सीएम मिल सकता है. नए डिप्टी सीएम दलित समाज से हो सकते हैं.

नए मंत्री (सभावित सूची) :

अशोक कटारिया (एमएलसी )

विद्यासागर सोनकर ( एमएलसी)

उदयभान सिंह (फतेहपुर सीकरी)

कपिल देव अग्रवाल( मुजफ्फरनगर)

अनिल शर्मा ( बुलंदशहर)

पंकज सिंह ( गौतमबुद्धनगर)

संजीव राजा ( अलीगढ़)

नीलिमा कटियार (कानपुर)

दल बहादुर कोरी ( राय बरेली)

आशीष पटेल (अपना दल एस/अनुप्रिया पटेल के पति और एमएलसी )

कैबिनेट मंत्री के तौर पर प्रमोट होने वाले राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार :

महेंद्र सिंह

सुरेश राणा

अनिल राजभर

उपेंद्र तिवारी

आपको बतादें इससे पहले मंत्रिपरिषद का विस्तार टल गया था. बीते सोमवार को पूर्वाह्न 11 बजे राजभवन के गांधी सभागार में नये मंत्रियों को शपथ दिलाने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया था जो कि टल गया था. सूत्रों कि मानें तो वरिष्ठ भाजपा नेता अरुण जेटली के बिगड़ते स्वास्थ्य को लेकर शायद इस कार्यक्रम को कुछ समय के लिए रोक दिया गया था. गौरतलब है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री जेटली पिछले कई दिनों से दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती हैं और रविवार को उनकी स्थिति ज्यादा गंभीर हो गई.

Tags:    

Similar News