यूपी डीजीपी की विदाई इस विशेष कार से ही होती है, जानिए कब खरीदी गई और तब कितनी कीमत थी

Update: 2020-01-30 08:40 GMT

उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह 31 जनवरी को रिटायर हो जाएंगे। इस मौके पर लखनऊ पुलिस लाइन में पारंपरिक परेड के साथ विदाई दी जाएगी। लेकिन यह विदाई अपने आप में एक इतिहास को भी समेटे होगी।

यह इतिहास होगा डीजीपी की गाड़ी का जो अब तक आजाद हिंदुस्तान में यूपी पुलिस की कमान संभाल चुके सभी पुलिस चीफ को विदाई दे चुकी है और यह गाड़ी निकलती भी विदाई देने के लिए ही है यूं तो आपने विंटेज कार की रैलियों में कई पुरानी गाड़ियां देखी होंगी लेकिन डीजीपी के विदाई समारोह का हिस्सा बननेवाली ये गाड़ी खास है।

क्रिसलर कारपोरेट के द्वारा बनाई गई इस गाड़ी का नाम किंग्सवे डॉज कार है। 29 नवंबर 1956 में इसे रुपये 61,063.81 में खरीदा गया था। एसएसपी लखनऊ के नाम पर खरीदी गई यह कार अब डीजीपी के नाम पर है।

Tags:    

Similar News