यूपी : ट्यूब वेल ऑपरेटर्स भर्ती परीक्षा का पेपर लीक मामले में 11 गिरफ्तार 15 लाख कैश बरामद
नलकूप ऑपरेटर्स (नलकूप चालक भर्ती परीक्षा) की रविवार को होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी गई है.;
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चनय आयोग के तहत नलकूप ऑपरेटर्स (नलकूप चालक भर्ती परीक्षा) की रविवार को होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी गई है. दरअसल, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने यह कदम पेपर लीक होने के बाद यह फैसला लिया है. इस मामले में यूपी पुलिस के स्पेशल टास्क फाॅर्स ने 11 लोगों की गिरफ्तारी की है वहीं 15 लाख कैश भी बरामद किया है.
एडीजी मेरठ जाने प्रशांत कुमार ने बताया कि नलकूप ऑपरेटर्स भर्ती पेपर लीक मामले में बीती रात 11 लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें इसका मास्टरमाइंड सचिन भी गिरफ्तार का लिया है. इस मामले से सम्बंधित पेपर और कैश भी बरामद किया गया है.
11 people were arrested last night, including their mastermind Sachin (a teacher), in connection with UP tubewell operator paper leak case. Some papers & cash was retrieved from them: Prashant Kumar, ADG Meerut, on UPSSSC exams (for tubewell operators) paper leak case pic.twitter.com/qoIoVHfBpw
— ANI UP (@ANINewsUP) September 2, 2018
लखनऊ के जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि परीक्षा की नई तारीख की घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी. गौरतलब है कि नलकूप ऑपरेटर्स के लिए होने वाली परीक्षा राज्य के आठ जिलों में होने वाली थी.
करीब 3210 पदों के लिए यह परीक्षा होनी है. जैसे ही पेपर लीक होने की खबर सामने आई, प्रशासनिक अमलों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में यूपीएसएसएसी ने इस परीक्षा को टालने का फैसला किया. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की यह परीक्षा आठ जिलों के 394 केंद्रों पर होने वाली थी, जिनमें आगरा, बरेली, इलाहाबाद, गोरखपुर, कानपुर, वाराणसी, लखनऊ और मेरठ के केंद्र शामिल हैं.